Add Staff के मदद से आप अपने सभी काम करने वाले लोगों को manage कर सकते है। यहा अपने Staff का ID Create कर के दे सकते है। Staff Add के मदद से आप अपने Staff को अलग-अलग कामों के लिए Manage कलर सकते है।

आपको Staff ID कैसे बनाना है। नीचे समझाया गया है।

इस Section में आप अपने Staff का mobile number डालेंगे

ईस Section में आप Password बनाएंगे। जिससे आपको अपने Staff को देना है। जिससे वह Log in कर पाए।

यहा पे आप अपने Staff का Name डालेंगे।

इस Section में आप अपने Staff का पूरा Address को डालेंगे।

इस Section में आप अपने Staff का Email Id को डालेंगे।

Staff Type में आप अपने Staff को चुन सकते कि उनको किस Type में रखना है। 1. Staff Type And 2. Delivery Boy Type.

  1. Staff Type जो आपके दुकान के अन्दर काम करंगे।
  2. Delivery Boy जो आपके दुकान के समान Deliver करेगा।
    इन दोनों को आप अलग अलग रख सकते है।

Do not Show Option के मदद से आप अपने Staff को उन छीजो का Access दे सकते है जिन पर काम करते है।

Example के लिए Store Manager को आप Product और category दे सकते है। Delivery Boy को Order Panel दे सकते है। ईसी तराह से आप Billing Staff को POS दे सकते है।

यहा आपको द्वारा डाले गये Staff के सारे Information Show होंगी।

Manage Option को Click कर के आप अपने द्वारा किये गये Listing में बदलाउ ला सकते है।

Disable Option का इस्तेमाल कर के आप अपने Product को APP में Show होना बन्द कर सकते है। इससे Disable Products को कोई भी User खरीद नहीं पाएगा।

Enable Option में Click कर के आप बन्द हुए Products को एक-एक कर के फिर से चलो कर सकते है। बन्द हुए Product आपके APP में फिर से Show होने लगेगा।

Categories: POS

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *